7 Books to Read If you Want to be Financially Independent |

क्या आप इस बात को मानतेहे, की हम लोग जीवन का बहत बड़ा हिस्सा यानी अधिकांस समय पसैा कमानेमें खर्च करतेहैं। और पसैा कमानेके लिए बहत सघंर्ष करते है। फिर भी हम पसैे के बारे में सीखनेके लिए कितना समय देते हैं?


पसैे के बारे में लाखों किताबें लिखे जा चकुे हैं। और लगभग सभी किताबों से हमें Finance/Money के बारे में अच्छे जानकारी मिलेगा । परंतु हमारे इतने Busy और Limited Life के समय के अदंर सबकुछ पढ़पाना नाममुकिन है। इसीलिए हम कुछ Interesting & Inspiring Books on Financial Books यहांपर Recommend करेंगे, जो की पढ़ने में मजा आनेसाथ साथ Money/Finance के बारे में बहत Knowledge भी प्रदान करेगा ।


Normally लोग रोज सबुह उठने के बाद अपना नित्य काम धाम खत्म करके अपनेकाम के लिए जातेहैं। और दिनभर काम करके घर लौटतेहैं। अगलेदिन फिर वही चीज । क्या आप कल्पना कर पा रहे हैं बहत काम समय में अच्छे पसैा या सपंत्ति इकिठा कर पानेसे हमें अपने बढ़ुापे तक रोज सघंर्ष करने की जरूरत नहीं पड़गेी। और बहत कम उम्र में आर्थिक रूप से आजाद हो सकते हैं तो अपने Passion/ Interest को फॉलो करके खुश रह सकते हैं। और हमारे अगले पीढ़ी को आर्थिक रूप से और भावनात्मक रूप से सपोर्ट कर सकते हैं। Life का असली आनदं लेसकतेहैं। आप समझदार हो, इसीलिए आप समझ पा रहे होंगे की हम कहना क्या चाहते है।


ये Inspiring Financial Books आपको Inspiration और Knowledge दोनो ही प्रदान करेंगे।

आप अपने Financial Knowledge को बढ़ाने से, आप पसैा के बारेमें तिंतित नहीं होंगे। और जीवन में पसैा को एक Tool की तरह Use कर पाएंगेऔर Free हो पाएंगे।

आशा करता हूं की जो भी Inspiring Financial Books यहां बताया गया हे वो आपको प्रेरित करने के साथ आपके जीवन को परिवर्तन लाए ।

चलिए एक एक करके जानते हे उन लाइफ चेंजिगं किताब के बारे में:

Top 7 Inspiring Books one Must Read for Financial Independence (Life Changing Financial Inspiration Books)


No. 1 – The 4-Hour Workweek Book by Tim Ferriss :

Tim Ferriss America के एक महान उद्योगपति और निवेशक (Entrepreneur and Investor) हैं। इस किताब में Tim Ferriss हमें सिर्फ हार्ड वर्क (Hard Work) के बजाय स्मार्ट वर्क (Smart Work) करने के लिए प्रेरित करते हैं। और वो हमें सिर्फ सोचने के बदले में करने के लिए यानी दिनरात सपने देखने, चिंता करने के बदले Action लेनेके लिए उस्चहित करते हैं। हर समय केवल काम करना कोई नहीं चाहता है। हमारा काम और पर्सनल लाइफ में balance होना चाहिए । तभी हम खसु रह सकते हैं। उसके लिए Author बहत सारे Insights देते हैं।


इस किताब को पढ़ कर आपको Financially Independent होनेके लिए आत्मविश्वास (Confidence) build होगा । और उस related Knowledge भी मिलेगा । आप इस कि ताब को इस लिकं से खरीद सकते है।

Book Link –

No. 2 – Rich Dad Poor DadBook by Robert Kiyosaki :

इस किताब में Author Robert Kiyosaki ने अपने दो पिता यानी एक उनके अपने पिता और दसू रा उनके दोस्त के पिता (जिनको वो अपना पिता समान मानते थे) से पसै के बारे में क्या और कैसे सीखा था उस विषय को व्याख्या किया हे।

उनके अपने गरीब पिता और दोस्त के अमीर पिता का पसै को लेकर विचार और जीवन के बारे में राय को बताया गया है। इस किताब पढ़कर आपको Financial Education के Importance के बारेमें पता चलेगा । और साथ में येभी पता चलेगा कि हमें पसै के बारे कितना कम चीज बताया या सिखाया गया है।


आपको Assets and Liabilities के बीच का Difference पता चलेगा। इससेआपको पसै के लिए काम करना और पसै को आपके लिए काम करने के बीच Main Difference aur Importance भी समझ में आएगा । इसीलिए एक बार इस किताब जरूर एक बार पढ़िए ।

आप इस किताब को इस लिकं से खरीद सकतेहै।


Book Link –

No. 3 – The Magic of Thinking Big Book by David J. Schwartz :

ये किताब 1959 में Publish हुआ था। इसीलिए इस किताब को करोड़ों लोगों ने पढ़ा है। जैसे पहले था वैसे ही आज की समय में भी इस किताब की सिख और संदेश बहत कारगर है।

दरसल ये किताब आत्मविश्वास (Self Confidence), नकारत्मक सोच को खत्म करना और ऊंचे सोच रखने पर जोर देता है । बड़े सोच, विश्वास से कैसे जीवन खुशहाल और समृद्ध हो सकता हे और कैसे सोच को बदले, इस बारे बहत Deatils में बताया है। सोच को सही करने और सकारात्मक सोच और वातावरण निर्माण करने से हम खुस और समृद्ध बन सकते है। तो क्यों खुद को एक सीमा तक आवध रखें?

इस किताब को खरीदें –

Book Link –

No. 4 – The Millionaire Next Door: The Surprising Secrets of America’s Wealthy Book by Thomas J. Stanley :

असली धनवान कौन हैं? – वे लोग जो अपनी आय से कम खर्च करते हैं, प्लानिंग करते हैं और कड़ी मेहनत और बचत के माध्यम से ज्यादा संपत्ति हासिल करते हैं ।

इस किताब के लेखक Thomas Stanley बहत सारे करोड़पतियों का इंटरव्यू लिया । और पाया की वो लोग हम जैसे सोचते हे, वैसे बहत ज्यादा अलग नही होते, और हमेशा वो कोई बड़े बैकग्राउंड से Belong नहीं करते हैं । अक्सर वो हमारे आसपास के लोग होते हैं । अगर आप एक करोड़पति बनना चाहते है, तो आप एक दिन बन जायेंगे । इन चीजों को Author ने बहत Detail में बताया है। अगर आप एक करोड़पति बनना चाहते है तो इस बुक को एक बार जरूर पढ़े ।

किताब को इस लिंक के ऊपर क्लिक करके खरीदें –

Book Link –

No. 5 – The Simple Path to Wealth: Your Road Map to Financial Independence and a Rich, Free Life Book by J. L. Collins :

मुझे हमेशा से Investment के नाम से ही डर लगता था। मुझे लगता था कि Gambling और Investing एक जैसी होती है। इसीलिए उन चीजों से दूर रहता था। में अभी भी ये नहीं कह रहा हूं कि में एक बड़ा Investor बन गया हूं, लेकिन इस किताब से आपको Index Investing के बारे बहत सारे Insights मिलेगा। आपको पता चलेगा की क्यों यह बहत लंबे समय तक काम करता है ।

यदि आप चाहते है को पैसा आपके लिए काम करे और आप कोई बड़ा Risk भी नहीं लेना चाहते हैं, Simple Approach आजमाना चाहते है, तो ये किताब आपके लिए परफेक्ट है । ये किताब की खास बात ये है को ये बहत आसान भाषा में हमें सारी चीजों को समझता है। जो की आपको बताता है कि कम रिस्क फैक्टर को सामिल करते हुए कैसे Invest करना है ।

यहां से किताब को खरीदें –

Book Link –

No. 6 – The Bogleheads’ Guide to Investing Book by Mel Lindauer, Michael LeBoeuf, and Taylor Larimore :

ये किताब हमारे लिए एक Simple और Straight forward guide है। ये हमें Long-term Wealth को बनाने लिए बहत गहरी उपदेश देता है । ये किताब कम Amount में Passive Investment Strategies के ऊपर फोकस किया है ।

ये आपके लिए बहत अच्छा किताब हे अगर आप ये जानना चाहते हे की पैसों को कम Risks से कहां Invest करना और कैसे Invest करना है ।

यहां से किताब को खरीदें –

Book Link –

No. 7 – Financial Freedom: A Proven Path to All the Money You Will Ever Need Book by Grant Sabatier :

Finance के बारे में Grant बहत गहरी ज्ञान रखते हैं । उनका 3 डॉलर्स से 10 लाख डॉलर्स की यात्रा हमें उनके Financial Knowledge के बारे में आभास देता है । एक अच्छे जीवन जीने के लिए आर्थिक रूप से स्वतंत्र होना अनिवार्य है ।

Grant कहते हे, हमारा उद्देश्य बहत सारे पैसा कमाना नहीं है, बल्कि समय है । जो समय जा चुका है आप उसे फिर से खरीद नहीं सकते । इसीलिए ये जरूरी हो जाता है कि आर्थिक रूप से स्वतंत्रता को हासिल करो और लाइफ को अपने हिसाब से जियो ।

ये किताब आपको बहत कुछ सिखाएगा । अपने Job/Work को कैसे manage करना हे, Investment, Saving और भी बहत कुछ ।

इस किताब को खरीदें –

Book Link –

आशा करता हूं कि ये आर्टिकल 7 Inspiring Books on Financial Freedom में जो किताब बताया गया हे, वो आपके आर्थिक विकास में सहायता करेगा । तो आज से ही अपना Financial Life को मजबूत करना शुरू करें ।

और ऐसे ही उपयोगी जानकारी, प्रेरणात्मक, ज्ञानवर्धक लेख को पढ़ने लिए सब्सक्राइब करें । धन्यवाद ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top